जाने कैसे एक भरतनाट्यम परफ़ॉर्मर बनी IAS ऑफिसर
By Gaurav Kumar
28, Oct 2022 05:12 PM
jagranjosh.com
अक्सर IAS बनने की धुन में छात्रों के शौक कहीं खो जाते हैं.
लेकिन कविता रामू ने इन बुनियादी विचारों से अलग अपनी दुनिया बनाई.
महज़ 4 साल की उम्र से कविता स्टेज पर &भरतनाट्यम कर रही थी .
कला के प्रति अपने शौक़ के चलते कविता ने कुल मिलाकर 600 स्टेज परफॉरमेंस दी .
लेकिन कला के कारण उन्होंने कभी भी अपनी पढ़ाई से समझौता नही किया .
कविता के पिता भी एक IAS ऑफिसर थे और उन्होंने हमेशा कविता को कला के साथ पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया.
अपनी ग्रेजुएशन के दौरान इकोनॉमिक्स विषय लेकर कविता ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी .
वर्ष 19९९ में कविता ने तमिलनाडु स्टेट सर्विस का एग्ज़ाम पास किया लेकिन उनकी मंजिल तो कुछ और ही थी .
आखिरकार उनकी मेहनत रंग लायी और कविता ने वर्ष 20०२ में IAS की परीक्षा भी पास कर ली.
Thank you for watching
माँ इंस्पेक्टर और बेटी बनी IAS ऑफिसर
Read More