इन 7 टिप्स को फॉलो कर करें सोशल मीडिया का पढ़ाई में स्मार्ट यूज़


By Gaurav Kumar21, Oct 2022 05:49 PMjagranjosh.com

सोशल मीडिया को अक्सर सिर्फ मौज-मस्ती के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है

लेकिन इस मौज-मस्ती से कहीं ऊपर आप पढ़ाई के लिए भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लिमिटेड ग्रुप में हो शामिलसोशल मीडिया पर केवल उन्हीं ग्रुप से ही जुड़े जिनमें पढ़ाई और करियर की ही बातें होती है .

ऑनलाइन क्लासअपनी प्रोब्लेम्स के डिस्कशन के लिए ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करें और बाहर जाने का समय बचाएं.

स्टे अप टू डेट

ज्ञान बढाएंसोशल साइट्स के द्वारा केवल अपने सिलेबस को ही नहीं बल्कि और भी चीजों के बारे में पढ़कर अपना ज्ञान बढाएं .

अपने क्लास नोट्स को ब्लॉग के फॉर्म में अपलोड कर आप पैसे भी कमा &सकते हैं.

टाइम करें निश्चितभले ही आप सोशल मीडिया पढाई के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन फिर भी इसका समय निश्चित होना चाहिए.

विश्वसनीय स्त्रोत को करें फॉलोसूचनाओं के लिए ऐसे ही किसी भी स्त्रोत पर यकीन न करें बल्कि केवल विश्वसनीय स्त्रोतों को ही फ़ॉलो करें.

Thank you for watching

IAS बनने के बाद भी अनुज प्रताप नही कर सके थे ड्यूटी ज्वाइन , लेकिन फिर भी नहीं मानी हार