पढ़ा हुआ नहीं रहता याद? तो अपनाएं ये टिप्स


By Priyanka Pal04, Feb 2024 10:00 AMjagranjosh.com

स्टूडेंट्स की शिकायत

कई बार स्टूडेंट्स की ये शिकायत होती है कि उन्हें पढ़ा हुआ याद नहीं रहता, जिस वजह से पेपर में उन्हें चीजों को याद कर लिखना काफी मुश्किल हो जाता है।

अपनाएं ये टिप्स

ऐसे में कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनको अपनाकर पढ़ा हुआ याद रख पाएंगे और पेपर में अच्छी तरीके से लिख पाएंगे।

नोट्स बनाते चलें

कई बार स्टूडेंट्स पढ़ते तो हैं लेकिन नोट्स नहीं बनाते हैं, ऐसे में उन्हें पढ़ा हुआ याद नहीं रहता, ऐसे में जरूरी है कि पढ़ते वक्त नोट्स बनाते चलें, इससे पढ़ा हुआ याद रखने में आसानी होगी।

ब्रेक लेते रहें

सबसे जरूरी है कि पढ़ाई के दौरान बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें, ज्यादा देर तक पढ़ने से सही से फोकस नहीं रह पाता और पढ़ा हुआ याद नहीं रहता। करीब 50 मिनट तक पढ़ें फिर थोड़ी देर का ब्रेक लें, जिसमें बाहर टहल सकते हैं और पानी पी सकते हैं।

समय पर करते रहें रिवीजन

एक साथ पढ़ते ही न चले जाएं, समय-समय पर रिवीजन करते चलें। इसके लिए हफ्ते में एक दिन का समय निर्धारित करें और उस दिन हफ्ते भर पढ़ी हुई चीजों का रिविजन करें। इससे पढ़ा हुआ याद रहेगा।

दोस्तों के साथ ग्रुप स्टडी

ग्रुप स्टडी किसी चीज को लंबे समय तक याद रखने में मदद करती है, क्योंकि ग्रुप स्टडी में टॉपिक्स पर चर्चा करते हैं, जिससे यह लंबे समय तक याद रहता है।

पढ़ते वक्त साथ में रखें पेंसिल या हाइलाइटर

पढ़ाई के वक्त हाथ में पेंसिल या हाइलाइटर रखें और जो चीज ज्यादा महत्वपूर्ण हो उसे अंडरलाइन कर लें, इससे चीजें लंबे समय तक याद रहती हैं और जब कभी किताब खोलते हैं तो अंडरलाइन चीजें पहले दिखती हैं, जिससे सयम की बचत होती है।

थोड़ी देर करें ध्यान

स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है कि रोजाना थोड़ी देर ध्यान करते रहें, इससे बच्चों की एकाग्र शक्ति बढ़ती है और पढ़ा हुआ याद रहता है।

पढ़ते रहें

एजुकेशन से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagranjosh.Com

Bihar Sakshamta Pariksha: ऑनलाइन फॉर्म किया गया जारी, जल्द करें आवेदन