अक्टूबर में जन्मे दुनिया के विद्वान वैज्ञानिक&


By Gaurav Kumar07, Oct 2022 09:57 PMjagranjosh.com

विलियम रामसे &2 oct 1852इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस के सलाहकार रहे विलियम ने नोबेल गैस की खोज की और फिजिक्स और केमिस्ट्री में नोबेल प्राइज जीता .

रोबर्ट गोडार्ड &5 oct 1882हालांकि अपने काम के लिए इन्हें &कभी किसी का साथ नही मिला बल्कि प्रेस ने इनकी हंसी उड़ाई . इन्होंने दुनिया का पहले तरल इंधन वाला रॉकेट बनाया.

नील्स बोह्र 7 oct 1885क्वांटम थ्योरी में अपने योगदान के लिए नोबेल प्राइज हासिल किया. इलेक्ट्रान की परिक्रमा को लेकर एक परमाणु मॉडल बनाया .

रूडोल्फ विर्चो 13 oct 1821मॉडर्न पैथोलॉजी के पिता कहलाने वाले यह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने ऑटोप्सी के लिए एक विधिवत तरीका खोजा.लुकेम़िया और कुछ अन्य बड़ी बीमारियों का भी इन्होंने वर्णन किया.

अब्दुल कलाम 15 oct 1931बैलिस्टिक मिसाइल में अपने योगदान के चलते कलाम स्वयं ही भारत के मिसाइल मैन कहलाने लगे. साथ ही इन्होंने बहुत ही कम कीमत का कोरोनरी स्टेंट भी बनाया.

सुब्रह्मण्यम &चंद्रशेखर 19 oct 1910तारकीय संरचना की समझ उत्पन्न करने में इनका विशेष योगदान रहा . चंद्रशेखर ने फिजिक्स में नोबेल प्राइज भी जीता था.

प्रकाशमान बल्ब में इस्तेमाल होने वाले नमनीय टंगस्टन को विकसित करने में इनका योगदान रहा .बैलिस्टिक मिसाइल में अपने योगदान के चलते कलाम स्वयं ही भारत के मिसाइल मैन कहलाने लगे. साथ ही इन्होंने बहुत ही कम कीमत का कोरोनरी स्टेंट भी बनाया.

भारतीय परमाणु प्रोग्राम के पिता कहलाने वाले भाभा थोरियम रिज़र्व से परमाणु शक्ति निकालने की रणनीति के लिए प्रसिद्ध है.बैलिस्टिक मिसाइल में अपने योगदान के चलते कलाम स्वयं ही भारत के मिसाइल मैन कहलाने लगे. साथ ही इन्होंने बहुत ही कम कीमत का कोरोनरी स्टेंट भी बनाया.

नरिंदर कपानी 31 oct 1926फाइबर ऑप्टिक्स में नवाचार के लिए इन्हें जाना जाता है . इनके पास 120 पेटेंट हैं. इन्हें पद्म विभूषण से भी नवाज़ा गया है.

Thank you for watching&

जानें भारत की G I टैग साड़ियों और उनके राज्यों के बारे में