बच्चों को सिखाएं ये गुड मैनर्स, हर कोई करेगा तारीफ
By Mahima Sharan09, Jun 2024 10:36 AMjagranjosh.com
गुड मैनर्स
बच्चों में शुरू से अच्छी आदतें विकसित करना बेहद ही जरूरी है। इसलिए यहां कुछ गुड मैनर्स के बारे में बताया है जो हर पेरेंट्स को अपने बच्चों को सीखने की आवश्यकता है-
लोगों से खुशी-खुशी मिलना
कई बार ऐसा होता है कि जब हमारे घर कोई मेहमान आता है, तो बच्चे उनसे मिलने से कतराने लगते हैं और छिपने लगते हैं, जिसे बुरा व्यवहार माना जाता है। इसलिए आपको अपने बच्चों को सिखाना चाहिए कि जब भी कोई आए, तो उन्हें खुशी से मुस्कुराना चाहिए और उनसे नमस्ते या हेलो कहना चाहिए।
धन्यवाद और कृपया कहना
बच्चों को सिखाएं कि अगर आप किसी से कुछ मांगते हैं या सम्मान के साथ कहते हैं, तो कृपया कहना ही चाहिए। आपके बच्चों को यह भी सीखना चाहिए कि अगर कोई उनके लिए कोई उपकार करता है, तो धन्यवाद कहना न भूलें।
दूसरों की बात ध्यान से सुनें
ज्यादातर बच्चों में देखा जाता है कि वे किसी को अपनी बात पूरी नहीं करने देते और अपनी ही बात करते रहते हैं, जो एक बुरी आदत है। हम जानते हैं कि जितना बेहतर कोई व्यक्ति दूसरों की बात सुनता है, उतनी ही उसकी चीजों को समझने की क्षमता बढ़ती है।
अपनी गलती के लिए माफी मांगना
अगर आप बच्चों को बचपन में सिखाते हैं कि अगर उनसे कोई गलती हो जाती है, तो उन्हें अपनी गलती समझनी चाहिए और दूसरों से ईमानदारी से माफ़ी मांगनी चाहिए। ये शिष्टाचार सीखने से बच्चों में दयालुता और जिम्मेदारी की भावना मजबूत होती है।
शेयरिंग इज केयरिंग सिखाना न भूलें
बच्चों को शेयरिंग का पाठ अवश्य सीखना चाहिए। बच्चों में शेयरिंग की अच्छी आदत होनी चाहिए। इससे बच्चे का स्वभाव मिलनसार बनता है। कई बच्चे ऐसे होते हैं जो अपनी चीजें दूसरों के साथ शेयर करना बिल्कुल पसंद नहीं करते।
इन टिप्स की मदद से आप अपने बच्चों में अच्छी आदतें विकसित कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
समझ नहीं आती बच्चों की लिखावट? ऐसे सुधारें हैंडराइटिंग