अच्छा बॉस बनने के लिए होनी चाहिए ये 5 खूबियां


By Mahima Sharan31, Jul 2023 12:26 PMjagranjosh.com

मुखिया का दायित्व

किसी भी संस्थान का बॉस बनना कोई छोटी बात नहीं है यह पद अपने साथ-साथ कई सारी जिम्मेदारियां लेकर आता है।

अच्छा बॉस

लेकिन एक अच्छा बॉस बनना भी बहुत जरूरी है आपके अंदर ऐसी खूबियां होनी चाहिए जिससे आपके कार्मचारी आपके फैन बन जाए, तो आइए जानते हैं-

जरूरी विजन का क्लियर

एक बॉस के नाते किसी भी काम को करने से पहले आपको उसके प्रति नजरिया स्पष्ट होना चाहिए कंपनी के नियम-कानून को लेकर अपना विजन क्लियर रखें।

कर्मचारियों को समझें

एक अच्छो बॉस वहीं होता है जो सिर्फ ऑर्डर नहीं बल्कि अपने कर्मचारियों के समस्या और बातों को सुनता और उनको हल करने की कोशिश करता है।

वक्त के साथ चलना

एक बॉस के नाते आपको पता होना चाहिए की आपके आस-पास क्या चल रहा है और कोशिश करें की हर काम को बैलेंस कर के चलें।

सबकी बातें सुनें और समझें

मीटिंग के दौरान अपने कर्मचारियों की राय भी सुने और अगर उनका आइडिया अच्छा है, तो उनको प्रोत्साहन देते हुए उनके आइडिया पर काम करें।

पॉजिटिव रवैया

टीम लीडर के तौर पर हमेशा पॉजीटिव रवैया रखना बेहद ही जरूरी होता है इससे न सिर्फ अच्छा महसूस करते हैं बल्कि आपके कर्मचारियों के अंदर भी एनर्जी रहती है।

5 Habits That Are Killing Your Self-Esteem, You Should Know