Google में पाए इंटर्नशिप का मौका, मिलेंगे 80 हजार रुपए


By Mahima Sharan13, Sep 2023 12:48 PMjagranjosh.com

इंजीनियर स्टूडेंट्स का सपना

टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए गूगल में नौकरी करना किसी सपने से कम नहीं है, लेकिन यह केवल सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को ही मौका मिल पाता है।

गूगल में निकली इंटर्नशिप

अगर आप भी गूगल से जुड़ने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक काम की खबर है। बता दें कि गूगल की ओर से इंटर्नशिप निकाली गई है।

स्टाइपिन

योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। एक बार सिलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट को स्टाइपिन के तौर पर 80 हजार रुपए दिए जाएगे।

शानदार अवसर

एक बार जो लोग गूगल जैसी कंपनियों से जुड़ जाते हैं उनकी किस्मत वाकई बदल जाती है। यहां कंपनी के ग्रोथ के साथ आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा साथ ही नए अवसर प्रदान होंगे।

योग्यता

कंप्यूटर साइंस से बैचलर, मास्टर्स या ड्वेल डिग्री प्रोग्राम धारक कैंडिडेट इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर इंटर्न पोजीशन के लिए गूगल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

कब शुरू होगी इंटर्नशिप

यह इंटर्नशिप प्रोग्राम जनवरी 2024 से शुरू होगी, लेकिन अभ्यर्थियों को 1 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा लास्ट डेट बीतने के बाद किसी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इंटर्नशिप की ड्यूरेशन

इस विंटर इंटर्नशिप के तहत कैंडिडेट्स को 22 से 24 हफ्तों पर नियुक्त किया जाएगा। वहीं, सिलेक्टेड कैंडिडेट की जॉइनिंग गूगल के हैदराबाद या बैंगलोर ऑफिस में होगी।

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले ऑफिशियल साइट careers.google.com पर जाना होगा और वहां  Internship Application लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2

रिज्यूम सेक्शन पर जाकर अपना सीवी अपलोड करें और कोडिंग लैंग्वेज की जानकारी डालना न भूले। इसके बाद सभी मूलभूत जानकारी भरकर ऑफिशियल या अनऑफिशियल इंग्लिश ट्रांसक्रिप्ट जना कर दें।

Grammar Tips: 5 Words To Use In Place Of Important!