Internship 2024: यूजी और पीजी स्टूडेंट्स के लिए गवर्नमेंट इंटर्नशिप


By Priyanka Pal23, Apr 2024 06:00 AMjagranjosh.com

इंटर्नशिप

अगर आप अंडरग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं और गवर्नमेंट इंटर्नशिप की तलाश कर रहे हैं। तो आज जानिए ऐसी गवर्नमेंट इंटर्नशिप के बारे में जो पूरे साल ओपन रहती हैं, इसके लिए आप कभी भी अपलाए कर सकते हैं।

गवर्नमेंट इंटर्नशिप

यह इंटर्नशिप मीनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स, शिपिंग एंड Waterways के द्वारा ऑफर की जाती है, और इसे इन्लैंड वॉर अथॉरिटी ऑफ इंडिया इंस्टीट्यूट प्रजेंट करता है।

National Waterways

उनकी डेवलपमेंट शिपिंग, नेविगेशन सारे डिपोर्टमेंट और काम हैं। यह सबकुछ इन्लैंड वॉर अथॉरिटी ऑफ इंडिया इंस्टीट्यूट के अंडर आता है।

डिपार्टमेंट

इसमें आपको सभी तरह का डिपोर्टमेंट मिल जाएगा, जैसे मरीन इंजीनियरिंग, हाइड्रोग्राफी फेयरवे डेवलपमेंट, रिवर इन्फोरमेंशन आदि। ह्यूमन रिसोर्स से लेकर सारे डिपार्टमेंट आपको यहां मिल जाएंगे। आप जिस किसी में भी अप्लाई करना चाहते हैं। आसानी से कर सकते हैं।

काम

इस इंटर्नशिप के अंदर आपका काम इनपुट सजेशन, एनालिसेस वर्क, प्रपोजल राइटिंग और रिपोर्ट राइटिंग का काम करना है।

ड्यूरेशन

आप इस इंटर्नशिप के लिए 1 महिने और अगर आप ज्यादा दिनों के लिए करना चाहते हैं, तो 6 महिने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

फायदे

आपको मिनिस्ट्री के साथ काम करने का एक्सपीरियंस मिलेगा जो कि फ्यूचर में काम आ सकता है। गर्वमेंट इंटर्नशिप की वैल्यू बाकि किसी से बहुत ज्यादा होती है। यहां से आपको गर्वमेंट ऑफ इंडिया का ऑथराइज सर्टिफिकेट आपको मिलेगा।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

AP SSC 10th Result 2024: कितने स्टूडेंट हुए पास और किसने किया टॉप? करें चेक