जीवन में सफल होने के लिए अपनाएं ये टिप्स
By Mahima Sharan
04, May 2023 06:04 PM
jagranjosh.com
अच्छी आदतें
कड़ी मेहनत से सफलता पाने के लिए कुछ अच्छी आदतों का होना बहुत जरूरी है। यह आदतें उन्हीं में होती है जो लाइफ में कुछ करना चाहते हैं।
ऑर्गनाइज
जिंदगी में सफल होने के लिए जरूरी है कि आपको पता हो कि आप क्या और कब करना चाहते हैं? ये आगे बढ़ने में मदद करेंगे।
मल्टीटास्किंग
मल्टीटास्किंग होना अच्छी बात है, लेकिन इससे मेंटल कंडीशन पर असर पड़ता है। इसलिए एक चीज पर फोकस रहें।
टफ सब्जेक्ट
सफल छात्रों की यही खूबी होती है कि वे कठिन विषयों पर अधिक ध्यान देते हैं। कभी भी किसी विषय को मुस्किल समक्ष कर उसे मत छोड़े।
स्टडी स्पेस
ऐसी जगह पढ़ाई करें जहां आप पूरी तरह से एकाग्र हो सकें। टीवी, मोबाइल या ऐसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए जिससे आपका ध्यान भटके।
सवाल पूछना
एक अच्छा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया सीखने और समझने की कोशिश करता है। यदि आप सीखना चाहते हैं तो प्रश्न पूछने से न घबराए।
अच्छी नींद
पर्याप्त नींद लेने से फोकस में सुधार होगा और आपकी मेमोरी में भी सुधार होगा। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ 7-8 घंटे की नींद जरूर लें।
टाइम टेबल
टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करने से विद्यार्थियों को कई फायदे होते हैं। इससे आप समय पर अपना कोर्स पूरा कर लास्ट टाइम प्रेशर से बच सकते हैं।
फिटनेस
पढ़ाई के साथ सेहत का ध्यान रखना भी अच्छे स्टूडेंट का मूल मंत्र होता है। मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।
Career Options: आर्ट्स स्ट्रीम वालों के लिए बेस्ट हैं ये कोर्स
Read More