By Priyanka Pal17, Feb 2024 07:41 PMjagranjosh.com
बेहतर कम्युनिकेशन के हैक्स
आप कहीं भी जाओ, कहीं भी रूको, कहीं भी बात करों ये बहुत ही डिमांडिंग स्किल है। जो लोग कम्युनिकेट कर पाते हैं, वे ज्यादा अच्छे से बिजनेस कर पाते हैं। जॉब में हायर पोजिशन तक पहुंच पाते हैं। अच्छे रिलेशन बना पाते हैं। हर कोई उनके साथ रहना पसंद करता है और सबसे बड़ी बात ये लोग ज्यादा कॉन्फिडेंस के साथ जीते हैं।
अच्छे कम्युनिकेशन के फायदे
आपका अच्छा कम्युनिकेशन जितना फायदा दे सकता है उसी के साथ खराब कम्युनिकेशन उतना ही नुकसान द सकता है। यह एक ऐसी चीज है जिसे हम हर रोज करते हैं पर इसके रूल बहुत कम लोगों को पता हैं।
कम्युनिकेशन
यह एक साइंस है जिसमें 70 परसेंट रोल आपकी इनर साइकोलॉजी का है और 30 प्रतिशत आपकी स्ट्रैटेजी से है। आगे जानिए कि आपकी कम्युनिकेशन साइकोलॉजी और स्ट्रैटेजी से कैसे जुड़ी हुयी है।
सोशल इंजाएटी
इसे आप ऐसे समझ सकते हो कि आप एक कमरे मे हैं जहां आप किसी को भी नहीं जानते। जब आप चारो तरफ देखते हैं और मन में सोचते हैं। कि मुझे बातचीत तो करनी चाहिए। आप बोलना भी चाह रहे हैं लेकिन बोल नहीं पाते। जिसमें सबसे बड़ा डर होता है रिजेक्शन का। तो इसे साइड रखना सीखो और बेहतर कम्युनिकेशन के लिए बोलना सीखों।
रिस्क लो
अगर आप सिर्फ ख्याली पुलाव बना रहे हैं तो वो अब से बनाना बंद करो और रिस्क लेना सीखों। सिर्फ बातचीत करना इसलिए शुरू करो क्योंकि आपको रिस्क लेना है। एनर्जी, हिम्मत और चेहरे पर स्माइल लेकर रिस्क लेना सीखो। ये रिस्क आपकी झिझक को कम करने का काम करेगी।
छोटी बाते करना बंद करें
जब भी आप बात करें तो कोशिश करें कि सामने वाला भी आपकी बात को जवाब दे। इसके लिए कोशिश करें की आप उनसे सवाल या बातें करना शुरू करें तो, उनका आंसर हां या ना की बजाए उस इंसिडेंट के साथ कुछ और भी बोलना शुरू करें। इससे आपको ये बता चलेगा की लोग अपने बारे में बहुत कुछ बताना चाहते हैं।
कॉमल चीजे ढूंढे
जब भी आप उन लोगों से मिले जो बात करने से ज्यादा बहस करते हैं। उनमें अपनी कोई भी कॉमन चीज को लेकर बात करना शुरू करें। सवाल भी ऐसा होना चाहिए जिससे वे जवाब जरूर देकर जाए। आपके सवालों से बचने की बजाए सही तरीके से बात करे।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुडे रहे jagranjosh.com के साथ।
रिजेक्शन से निराश न हो, इन 7 टिप्स से करें नई शुरुआत