12वीं के बाद इन फील्ड में बना सकते हैं करियर, जानिए सैलरी और नौकरियां
By Priyanka Pal
04, Sep 2023 02:50 PM
jagranjosh.com
12वीं के बाद कोर्स -
12वीं के बाद कुछ तो वहीं कुछ स्टूडेंट्स ऐसे कोर्स करने की चाहत रखते हैं जिसे पूरा करने के बाद उन्हे अच्छी - खासी सैलरी वाली नौकरी मिल सके।
रिटेल मैनेजर -
रिटेल मैनेजर कंपनी आउटलेट का प्लान तैयार करने अलावा को-ऑर्डिनेशन और डेली ऑपरेशन के लिए जिम्मेदार होता है, आप यह नौकरी 12वीं के बाद कर सकते हैं।
ह्मयूमन रिसोर्स मैनेजर -
किसी भी कंपनी में HR का काम नए एम्प्लॉई की हायरिंग करना होता है, इस क्षेत्र में भी कई स्टूडेंट करियर बना सकते हैं।
मार्केटिंग मैनेजर -
स्टूडेंट मार्केटिंग मैनेजर का कोर्स किसी भी यूनिवर्सिटी से पूरा कर कई कंपनियों में अच्छी सैलरी के साथ काम कर सकते हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट -
CA करने के बाद आपको लाखों - करोड़ों रुपये की सैलरी आसानी से मिल जाती है।
इन्वेस्टमेंट बैंकर -
कई इंस्टीट्यूशंस के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकर फंड की जानकारी देने का काम करते हैं, इस फील्ड में भी स्टूडेंट 12वीं पास करने के बाद करियर बना सकते हैं।
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने UG - PG सीटों में की 10% बढ़ोत्तरी
Read More