By Mahima Sharan27, May 2024 03:06 PMjagranjosh.com
पानी में क्यों नहीं डूबता जहाज
यदि एक छोटा सा पत्थर भी पानी में डाला जाए तो वह तुरंत डूब जाता है। लेकिन लोगों को यह समझ में नहीं आता कि अगर वह छोटा सा पत्थर पानी में आसानी से डूब जाता है तो समुद्र या नदियों में तैरने वाले जहाज या नावें, जिनका वजन पत्थर से कई गुना ज्यादा होगा, पानी में क्यों नहीं डूब सकते? डूबता हुआ?
आर्किमिडीज़ का सिद्धांत
दरअसल, पानी में तैरते भारी जहाज के न डूबने के लिए आर्किमिडीज़ का सिद्धांत जिम्मेदार है। यह सिद्धांत बताता है कि किसी वस्तु पर लगने वाला उत्प्लावन बल उसके द्वारा विस्थापित तरल के भार के बराबर होता है।
हवा का दवाब
एक जहाज बहुत भारी हो सकता है, लेकिन वह पानी को डिस्प्लेस्ड कर देता है। जहाज में मौजूद हवा से भरे डिब्बे इसे पानी में तैरने में मदद करते हैं। जब कोई जहाज पानी में तैरता है तो वह अपने वजन के बराबर पानी को डिस्पलेस्ड करता है।
डिस्पर्सड लॉ
डिस्पर्सड पानी का भरा जहाज के वजन को संतुलित करता है, जिससे जहाज डूबने से बच जाता है।
जहाज का डिजाइन
जहाजों को खास तरीके से डिजाइन किया जाता है ताकि वे पानी पर तैर सकें। दरअसल, जहाज की पतली स्ट्रक्चर यानी सामने से इसकी डिजाइनिंग ऐसे है कि यह पानी को चीरते हुए आसानी से आगे बढ़ने में सक्षम है, जिससे पानी का प्रतिरोध कम हो जाता है।
डेंसिटी
वहीं, जहाज में हवा से भरे डिब्बे होते हैं, जो जहाज के average density को कम कर देते हैं। यह डेंसिटी जहाज के डेंसिटी से कम होने के कारण जहाज पानी में तैरता रहता है।
इन कारणों से जहाज पानी में नहीं डूबती। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
भारत का एक ऐसा गांव जहां होती है रिकॉर्ड तोड़ बारिश