एग्जाम में अच्छा स्कोर करने में मॉक टेस्ट ऐसे करेगा मदद


By Mahima Sharan06, Feb 2024 04:03 PMjagranjosh.com

मॉक टेस्ट के फायदे

इन दिनों देश-भर में परीक्षा का माहौल चल रहा है। प्रत्येक छात्र सफलता की उम्मीद से परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। तैयारी के दौरान अगर आप मॉक टेस्ट नहीं देते हैं, तो आप बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं। आज हम आपको मॉक टेस्ट के फायदे के बारे में बताएंगे।

टाइम मैनेजमेंट में करता है मदद

परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट देने से आपको एग्जाम का अंदाजा मिलता है। इससे आप पता कर सकते हैं कि किन आंसर को कितने समय में लिखना है। साथ ही, इसकी मदद से आप परीक्षा के लिए पहले से तैयार रहते हैं।

तैयारी का अंदाजा लगता है

मॉक टेस्ट देने से आपको यह पता लगाने में आसानी होती है कि आपने कितनी तैयारी की है। किन चैप्सर पर आपकी पड़क मजबूत है और किन पर आपको और काम करने की आवश्यकता है।

किन विषयों को देना है कितना समय

मॉक टेस्ट की मदद से हमें यह जानने में आसानी होती है कि किन विषयों को कितना समय देना है। कई बार हम ऐसे विषयों पर ज्यादा ध्यान दे रहे होते हैं, जिनसे कम वेटेज वाले सवाल पूछे जाते हैं।

नर्वसनेस को करता है कम

मॉक टेस्ट एक्चुअल एग्जाम की तरह होता है। इससे हमें परीक्षा के सही माहौल का अंदाजा लगाने में मदद मिलती है। बार-बार मॉक टेस्ट देने से कॉन्फिडेंस बढ़ता है और एग्जाम हॉल में हमें नर्वस भी फील नहीं होती है।

परीक्षा में होने वाली गलती से बचने में मदद

जब हम पहली बार एग्जाम हॉल में बैठते हैं, तब घबराहट के कारण यह पढ़ना भूल जाते हैं कि कौन से सवाल को कितना समय देना है। वहीं, मॉक टेस्ट देने से एग्जाम में होने वाली इन छोटी गलतियों से बच सकते हैं।

गलतियां सुधारने का मौका

मॉक टेस्ट देने से हमें हमारी गलतियों के बारे में पता चलता है, जिसके बाद हम उन पर काम कर के उन्हें सुधार सकते हैं। हालांकि, परीक्षा में ये अवसर नहीं मिलता है। इसलिए एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट देने से हम अपने कमजोर विषयों को परखकर उन पर ओर ध्यान दे सकते हैं।

अनोखा स्‍कूल, जहां सिर्फ एक छात्र के लिए एक ही टीचर है मौजूद