4 साल ग्रेजुएशन के बाद नीट के लिए कितने मार्क्स चाहिए?


By Priyanka Pal22, Apr 2024 02:20 PMjagranjosh.com

अब 4 साल का ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद PhD कर सकेंगे और NET एग्‍जाम दे सकेंगे। आगे जानिए 4 साल ग्रेजुएशन के बाद नीट के लिए कितने मार्क्स लाना जरूरी है।

योग्यता

4 साल का अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के बाद नेट क्वालिफाई कर चुके स्टूडेट्स पीएचडी प्रोग्राम में डायरेक्ट एडमिशन ले सकेंगे।

यूजीसी चेयरमैन ने कहा

स्‍टूडेंट्स को किसी भी सब्‍जेक्‍ट के लिए NET एग्‍जाम देने की अनुमति होगी चाहे ग्रेजुएशन में किसी दूसरे स्‍ट्रीम की पढ़ाई की हो।

ग्रेजुएशन मार्क्स

नए नियम के मुताबिक अब जूनियर रिसर्च फेलोशिप के साथ या उसके बिना PHd करने के लिए अपने 4 साल के ग्रेजुएशन में कम से कम 75% नंबर लाने होंगे।

पहले नेट मार्क्स

अभी तक NET के लिए उम्मीदवार को कम से कम 55% मार्क्‍स के साथ मास्टर्स डिग्री की जरूरत होती थी। अब स्‍टूडेंट्स ग्रेजुएशन में भी 75% मार्क्‍स स्‍कोर करके NET और PHd कर सकेंगे।

3 साल ग्रेजुएट कैंडिडेट

जिन कैंडिडेट्स ने 3 साल का ग्रेजुएशन किया है या ग्रेजुएशन में 75% से कम मार्क्स हैं, वे पहले की तरह 55% स्‍कोर के साथ मास्‍टर्स करके NET-PHd कर सकेंगे।

आरक्षित वर्ग को मार्क्स में छूट

UGC के फैसले के अनुसार SC,ST,OBC, दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट दी जा सकती है।

अपडेट

इस पर अभी UGC ने फैसला नहीं लिया है। नया नियम कब से लागू होगा इसकी जानकारी UGC के आधिकारिक नोटिस में दी जाएगी।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Internship 2024: यूजी और पीजी स्टूडेंट्स के लिए गवर्नमेंट इंटर्नशिप