इंडियन रेलवे कितनी देती है एक ड्राइवर की सैलरी?


By Mahima Sharan30, Mar 2025 01:33 PMjagranjosh.com

इंडियन रेलवे

भारत में सबसे सुविधाजनक और सस्ता परिवहन का साधन रेलवे है। हर रोज लाखों की तादाद में लोग रेलवे में यात्रा करते हैं, वहीं बात अगर दैनिक तौर पर चलने वाली ट्रेनों की करें तो एक दिन में कम से कम 22,593 ट्रेनें चलती हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, जहां समय-समय पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होती रहती है। वहीं भारी मात्रा में युवा लोको पायलट यानी रेलवे में ड्राइवर बनने की इच्छा रखते हैं।

रेलवे रिक्रूटमेंट

लोको पायलट के पद पर भर्ती के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड समय-समय पर वैकेंसी निकालता रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं रेलवे में ड्राइवर बनने के लिए कितनी क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है और एक लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है। अगर नहीं तो आइए विस्तार में इसके बारे में जानते हैं।

लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है?

लोको पायलट को उसके अनुभव के हिसाब से सैलरी दी जाती है। एक असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी करीब 25,000 से 35,000 रुपये तक होती है। वहीं, एक एक्सपीरियंस वाले लोको पायलट को आसानी से 50,000 से 1,00,000 तक की सैलरी मिल जाती है। इसके साथ ही उन्हें कई तरह से कर्मचारी सुविधाएं भी प्रदान होती है।

योग्यताएं

एक लोको पायलट बनने के लिए आपको किसी भी बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास करना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके डिप्लोमा या ग्रेजुएशन का होना भी जरूरी होता है।

लोको पायलट भर्ती प्रक्रिया

बता दें कि लोको पायलट के पदों पर सीधी भर्ती नहीं होती है। कैंडिडेट को पहले असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर नियुक्त किया गया है, जहां उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के बाद ही उन्हें एक्सपिरियंस और योग्यता के आधार पर लोको पायलट चुना जाता है।

रेलवे में समय-समय पर विभिन्न पदों पर भर्ती निकलती रहती है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

दुबई में सोना कितना सस्ता मिलता है?