By Gaurav Kumar15, Oct 2022 03:55 PMjagranjosh.com
यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है जिसमें सालों की मेहनत के बावजूद भी सफलता हासिल करना निश्चित नही होता.
&ये एक ऐसी परीक्षा है जिसमें कोई आम इंसान भी आसानी से हार मान लेता है मगर एक दिव्यांग ने सफलता के नये पैमाने स्थापित कर दिए.
मेरठ की रहने वाली इरा सिंघल वर्ष 2014 में जनरल कैटेगरी से पहली दिव्यांग टॉपर बनी.
इरा को लोकोमीटर डिसेबिलिटी है जिस कारण अक्सर लोग उनकी दिव्यांगता का मजाक उड़ाया करते थे मगर उन्होंने कभी हार नही मानी.
इरा ने फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज से MBA की पढ़ाई पूरी करी है . बड़ी कन्फेक्शनरी कम्पनी में स्ट्रेटेजी मैनेजर की पोस्ट पर काम करने के बावजूद भी वो अपने काम से संतुष्ट नही थी. तब उन्होंने अपने बचपन का सपना पूरा करने की ठानी.
3 बार UPSC की परीक्षा पास कर लेने के बावजूद भी उन्हें अपनी विकलांगता के कारण नौकरी ज्वाइन करने नही दिया गया और फिर उन्होंने कैट में एक याचिका दायर कर दी.
आखिरकार 2014 में वह केस जीतकर IRS ऑफिसर बनीं लेकिन उनका सपना अभी पूरा होना बाकी था.
इरा ने 2014 में एक बार फिर UPSC की परीक्षा दी और आखिरकार अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने UPSC की परीक्षा में टॉप किया और IAS बन गयी.