ट्यूशन पढ़ाने वाला यह 29 साल का लड़का कैसे &बना करोड़पति
By Gaurav Kumar13, Oct 2022 03:50 PMjagranjosh.com
ट्यूशन पढ़ाकर जीवन काटने वाला यह लड़का आज कमा &रहा है यूट्यूब से करोड़ों
चार्ली चंग एक वक़्त में डॉक्टर बनने की चाहत रखते थे लेकिन 15 कॉलेजों से रिजेक्शन के बाद उनका यह सपना अधूरा रह गया.
चार्ली अमेरिका में रहते है और ट्यूशन व बिज़नेस की कमाई से संतुष्ट न होने के बाद उन्होंने यूट्यूब का रास्ता चुना.
चार्ली ने कोरोना काल में यूट्यूब पर फाइनेंशियल एडवाइस से जुड़ी वीडियो बनाना शुरू किया जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया.
शुरुआत में चार्ली हर दिन यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते थे और धीरे धीरे उनके व्यूज़ भी बढ़ने शुरू हो गये और उनका चैनल मोनेटाइज़ हो गया .
खुद कमाई फरारी&फरारी के अलावा चार्ली के पास महँगी कारों का एक पूरा कलेक्शन है जिसमें BMW ,मियामी और कोस्टारीका शामिल है. चार्ली ने अपनी यूट्यूब की इनकम से खुद की फरारी भी खरीदी है.
वर्तमान में चार्ली के 8,22,000 सब्सक्राइबर हैं.
करते है करोड़ों में कमाईचार्ली के अनुसार उन्होंने 2021 में 12 करोड़ रूपये की कमाई की .