फेलियर को ऐसे करेंगे स्वीकार, तो कभी नहीं होंगे हताश
By Mahima Sharan29, May 2024 11:39 AMjagranjosh.com
फेल्युअर को करें स्वीकार
जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। ऐसे में कई बार असफलता का भी सामना करना पड़ता है। कई लोग जल्द ही हताश हो जाते हैं, लेकिन खुद को पॉजिटिव रखना बेहद ही जरूरी है। इसलिए असफलता को स्वीकार करने के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं।
ग्रोथ माइंडसेट अपनाए
हार और जीत आते रहते हैं, इसलिए असफलता से घबराएं नहीं बल्कि ग्रोथ माइंडसेट को अपनाएं। असफलता को नए अवसर के तौर पर लें।
खुद से तुलना करें
दैनिक आधार पर कुछ लक्ष्य निर्धारित करें और देखें कि आज आपने खुद को कैसे बेहतर बनाया। दूसरों से तुलना करने के बजाय अपने आप से तुलना करें। देखें कि आपको किन चीजों को सुधारने की जरूरत है।
व्यवहारिक उम्मीदें रखें
एक बार में बड़े लक्ष्य तय करना आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है और असफलता मिलने पर आपको निराशा भी हो सकती है। इसलिए लक्ष्यों को छोटे हिस्सों में बांटे भी पूरा करें।
भावनात्मक रूप से मजबूत बनें
मुश्किल परिस्थिति से खुद को बाहर निकालना चाहते हैं, तो सबसे पहले खुद को मानसिक रूप से मजबूत करें। जब-तक आप मेंटली स्ट्रांग नहीं बनेंगे तब तक आप लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते।
अफलता को नया अवसर
फेल होने का यह मतलब नहीं है कि आप जीवन भर के लिए हार गए हैं। इसका यह बी मतलब नहीं है कि आपको दोबारा प्रयास नहीं करना। असफलता का यह मतलब होता है कि अपने लक्ष्य के तरीकों को बदले न कि लक्ष्य को।
इन टिप्स कि मदद से आप खुद को नकारात्मकता से दूर कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ