By Mahima Sharan28, May 2024 02:51 PMjagranjosh.com
ऐसे रहे सबसे आगे
क्या आप क्लास टॉपर बनना चाहते हैं, अगर हां तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिससे मदद से आप अपने ग्रुप के सबसे होशियार बच्चे कहलाएंगे-
सुनने की आदत
सक्रिय रूप से दूसरों के विचारों को सुनें और उन पर अमल करें। बोलने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार न करें। दूसरे क्या कह रहे हैं, उस पर पूरा ध्यान दें।
थ्योरी और एप्लीकेशन को समझें
होशियार बनने का सबसे बेस्ट तरीका है थ्योरी और एप्लीकेशन को समझने की कोशिश करना। चीजों को रटे नहीं, इसकी वजह प्रैक्टिकल तौर पर चीजों को समझने का प्रयास करें।
डिस्कशन में शामिल हो
स्कूल में डिबेट कंपटीशन चलते रहते है, उन डिबेट में भाग ले। कुछ बोलने से पहले सामने वाले को ध्यान से सुने उसके बाद अपनी प्रतिक्रिया दें।
विनम्रता
दूसरों की राय का सम्मान करते हुए, विनम्रता के साथ लोगों से डील करें। यह महत्वपूर्ण सोच स्किल और मुद्दों को कई कोणों से देखने की क्षमता प्रदर्शित करता है।
सीखने के प्रति अपना जुनून
जीवन में एक जुनून रखना बेहद ही जरूरी है। इसलिए नई चीजों को सीखने के प्रति जुनून रखें। अपनी मंजिल तक पहुंचना है, तो जुनून का होना बेहद ही जरूरी है।
इन टिप्स को फॉलो करके आप स्कूल के सबसे बेहतर छात्र बन सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ