टीचर बनने के 5 तरीके


By Mahima Sharan28, Feb 2025 05:41 PMjagranjosh.com

कैसे बनते हैं टीचर

12वीं के बाद कई सारे लोगों का सपना होता है कि वे शिक्षक बनें और बच्चों के भविष्य में रंग भरें। अगर आप भी अध्यापक बनना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कौन से एग्जाम है जरूरी-

एक साल की बीएड

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन एकेडमिक ईयर से एक साल का बीएड और एमएड कोर्स आपको टीचर बनने का मौका देता है।

यूपी बीएड जेईई

बीएड जेईई में दो एग्जाम होते है, जो 200 मार्क्स के होते हैं। इस एग्जाम के माध्यम से भी आप टीचर लाइन में घुस सकते हैं, जिसके लिए आपको जनरल नॉलेज, लैंग्वेज, जनरल एटीट्यूड आदि की तैयारी करनी होगी।

इग्नू बीएड एंट्रेंस एग्जाम

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) भी बीएड का आयोजन करता है। इसमें 100 अंकों को एमसीक्यू पूछे जाएंगे।

आईपीयू सीईटी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी भी आईपीयू सीईटी के माध्यम से टीचर बनने का मौका देता है। यहां विभिन्न संस्थानों में एडमिशन मिलता है।

टीचर बनने के लिए ये एग्जाम बेस्ट है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

दो पैर पर चलने वाले जानवर कौन-से हैं?