Aerospace Engineering : एयरोस्पेस इंजीनियर बनना चाहते हैं? जानें क्राइटेरिया
By Priyanka Pal
03, Aug 2023 01:34 PM
jagranjosh.com
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग -
इस क्षेत्र में एयरोस्पेस इंजीनियर का मुख्य काम एयरक्राफ्ट, स्पेस क्राफ्ट, उपग्रह और मिसाइलों को डिजाइन करना है।
काम -
राष्ट्रीय रक्षा, या अंतरिक्ष यान के लिए मिसाइलों और विमानों को डिजाइन या निर्माण करते हैं।
इंजीनियरिंग
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग या विमान इंजीनियरिंग इसे अक्सर रॉकेट विज्ञान के रूप में जाना जाता है।
शैक्षणिक योग्यता -
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग बनने के लिए बी.ई या फिर बी.टेक व बी.एस या फिर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर सकते हैं।
क्रिएटिव थिंकिंग एबिलिटी -
यह सोचने में सक्षम होना चाहिए की किन परिस्थितियों में डिजाइन, सामग्री और अंतिम उत्पाद या परियोजना विफल हो सकती है।
टीम वर्कर -
काम के माहौल में सीखने और बनाने में सक्षम होने के लिए एक अच्छा टीम वर्कर होना चाहिए।
राइटिंग स्किल
एयरोस्पेस इंजीनियर के अंदर स्पष्ट लेखन के लिए अच्छा लेखन कौशल होना चाहिए जिससे उनके बनाए हुए डिज़ाइन को टीम वाले समझ सकें।
एनालिटिकल स्किल -
एयरोस्पेस मशीन और उसके डिज़ाइन की कार्य परिस्थितियों को समझने के लिए साउंड एनालिटिकल स्किल होने चाहिए।
कहां काम करते हैं ?
इंजीनियर ज्यादातर सरकारी एजेंसियों और मेन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में काम करते हैं।
12वीं के बाद इन क्षेत्र में करें बीटेक, मिलेंगे शानदार मौके
Read More