सबका फेवरेट कैसे बने?


By Mahima Sharan11, Jun 2024 02:34 PMjagranjosh.com

कैसे बनें सभी के फेवरेट

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हर कोई पसंद करता है। उनकी बातें भी लोगों को अच्छी लगती है। ऐसे में हमारे दिमाग में यह बात जरूर आती हैं कि उनमें ऐसा क्या खास है। अगर आप भी यह सोचते हैं, तो ऐसा सोचने वाले आप अकेले नहीं हैं। दूसरों की प्रतिष्ठा देखकर सभी के मन में यह ख्याल एक बार तो जरूर आता है।

ये टिप्स आएंगे काम

क्या आपने कभी यह सोचा है कि उन लोगों में ऐसा क्या खास होता है जो हर कोई उन्हें पसंद करता है? आज हम बताएंगे सभी का फेवरेट बनने के लिए क्या करने की जरूरत होती है।

पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज

किसी से बात-चीत करते समय अपनी बॉडी लैंग्वेज को पॉजिटिव रखें। साथ ही लोगों से आई कॉन्टेक्ट करें। ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास दिखता है। इसलिए किसी से बात करते समय अपने हाव-भाव का ख्याल रखें।

लिसनिंग स्किल

लोगों का फेवरेट बनना है, तो सबसे पहले उसकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनना शुरू करें। जब आप लोगों कि बातों को सुनते हैं, तब उन्हें लगता है कि आप उनकी बातों में रुचि दिखा रहे हैं।

पैशन और इंटरेस्ट

किसी से बात करते वक्त उनके पैशन और इंटरेस्ट के बारे में पूछे साथ ही उस संदर्भ से जुड़ी कहानियां शेयर करें। ऐसा करते से यह दिखता है कि आप भी उस गॉसिप में अच्छी तरह इंवॉल्व हैं।

सेंस ऑफ ह्यूमर

जिन लोगों का सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा होता है उन्हें हर कोई पसंद करता है। इसलिए लोगों से बात करते वक्त अपने दिमाग का सही से इस्तेमाल करें।

उदार बनें

लोगों के प्रति उदारता रखें, लेकिन किसी को भी अपना फायदा न उठाने दें। उदार स्वभाव वाले लोग सभी के चहेते होते हैं।

इन आदतों को फॉलो कर के आप सभी के फेवरेट बन सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

7 Effective Tips For Teenagers To Calm Down