SDM अफसर कैसे बनते हैं, जानिए


By Prakhar Pandey23, Feb 2023 02:39 PMjagranjosh.com

सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट

एसडीएम का फुल फॉर्म सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट होता हैं। आइये जानते हैं कि एसडीएम बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

एसडीएम

एसडीएम आप दो तरीके से बन सकते हैं। आज हम जानेंगे कि एसडीएम की कितनी सैलरी होती हैं, क्या पावर होती है और कैसे बने है एसडीएम?

यूपीएससी और स्टेट लेवल

यूपीएससी की परीक्षा देकर या स्टेट लेवल पर पीसीएस जैसे सिविल परीक्षा देकर भी आप एसडीएम बन सकते हैं।

पावर

जिले के सभी तहसीलदार एसडीएम के नियंत्रण में रहते हैं, जिले की सभी जमीन का लेखा- जोखा और जिले की जमीन के व्यापार एसडीएम की देखरेख में होता हैं।

कार्यभार

एसडीएम के कार्यभार में लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव को सही तरीके से आयोजित करने, विवाह का रजिस्ट्रेशन करवाने, दुकानों और वाहनों इत्यादि के लाइसेंस का अधिकार, अन्य पंजीकरण आता हैं।

क्वालिफिकेशन

एसडीएम बनने के लिए उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई हैं। ओबीसी, एससी/एसटी और खिलाड़ी कोटा से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए ये उम्र सीमा 5 साल ज्यादा हैं। वहीं विकलांग वर्ग को 15 साल छूट दी गई हैं।

एजुकेशन

इस परीक्षा में बैठने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 55 प्रतिशत अंको के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों को पांच अंक तक की छूट मिलती हैं।

कितनी बार दे सकते है परीक्षा

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार चार बार इस परीक्षा में बैठ सकते हैं वहीं आरक्षित वर्ग और विकलांग कोटे से आने वाले कैंडिडेट्स की परीक्षा देने की कोई सीमा नहीं रखी गई हैं।

एग्जाम का पैटर्न

इस पद के लिए एग्जाम तीन स्टेप्स में होता हैं। इसमें पहले प्रीलिम्स उसके बाद मेंस और अंत में इंटरव्यू के बाद सिलेक्शन होता हैं।स्टेट लेवल परीक्षा से एसडीएम की तैयारी में स्टेट के बारे में खूब सवाल होते

सैलरी

एसडीएम की औसत सैलरी 56 हजार एक सौ रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक या उससे ज्यादा हो सकती हैं।

सुविधाएं

एसडीएम को फ्री आवास, सरकारी रसोइयां, फ्री बिजली, सरकारी गाड़ी, फ्री टेलिफोन, जॉब सिक्योरिटी, स्टडी लीव और रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलती हैं।

TRAIN का फुल फॉर्म क्या होता हैं?