By Priyanka Pal13, Nov 2024 11:40 AMjagranjosh.com
SEO एक्सपर्ट
SEO सीखने के लिए सबसे पहले आपको इसकी बेसिक नॉलेज होनी चाहिए। SEO क्या है, यह कैसे काम करता है, सर्च इंजन कैसे वेबसाइट्स को रैंक करते हैं इसके बारे में पता होना चाहिए।
SEO टूल्स
Google Analytics, Google Search Console, Ahrefs, SEMrush और Moz ये टूल्स आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस और SEO रणनीति को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।
सर्च इंजन एल्गोरिदम
Google और अन्य सर्च इंजन समय-समय पर अपने एल्गोरिदम को अपडेट करते रहते हैं। नए अपडेट्स को समझने और अपने SEO टेक्निक्स को एडजस्ट करने की क्षमता होना जरूरी है।
क्वालिटी कंटेंट
ऑरिजिनल, यूनिक कंटेंट और कीवर्ड्स का नैचुरल इस्तेमाल सर्च इंजन हमेशा उन्हीं वेबसाइट्स को प्राथमिकता देते हैं, जो यूजर्स को उपयोगी और रिलेटेड जानकारी देते हैं।
बैकलिंकिंग और नेटवर्किंग
जितनी अधिक क्वालिटी वेबसाइट्स आपकी साइट को लिंक करेंगी, आपकी रैंकिंग उतनी ही बेहतर होगी। जिसमें Guest Blogging, Content Sharing और Influencer Outreach शामिल हैं।
प्रैक्टिकल अनुभव
खुद की एक वेबसाइट बनाएं और उस पर SEO टेक्निक्स को अप्लाई करके देखें। जितना अधिक आप प्रैक्टिकल अनुभव हासिल करेंगे, उतनी ही आपकी समझ बेहतर होगी।
सर्टिफिकेशन और SEO कोर्सेज
कई ऑनलाइन प्लेटफार्म्स पर SEO सिखाने के कोर्सेज उपलब्ध हैं। आप Google Digital Garage, Coursera, Udemy, आदि प्लेटफार्म्स से सर्टिफाइड SEO कोर्स कर सकते हैं।
ऐसी ही करियर टिप्स, सरकारी नौकरियों, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
MBBS में नहीं मिला एडमिशन तो न हो परेशान, इन मेडिकल कोर्स के लिए करें अप्लाई