JEE Main 2023 : बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट का चुनाव कैसे करें ?
By Priyanka Pal
04, May 2023 10:49 AM
jagranjosh.com
जेईई -
अगर आप इंजीनियरिंग के लिए बहुत ही उम्दा इंस्टीट्यूट की तलाश कर रहे हैं और वहां के माहौल को जानना चाहते हैं तो इन बातों को रखें खास ध्यान -
डेमो क्लास -
किसी भी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने से पहले वहां की डेमो क्लासिस जरूर अटेंड करें।
बजट -
ऐसे संस्थानों को हमेशा अपनी लिस्ट में पहले शामिल करें जो आपके बजट में अनुकूल हो।
एग्जाम पैटर्न -
यह हमेशा सुनिश्चित करें वहां का परीक्षा सामग्री जेईई मेन्स का सिलेब्स अप टू डेट तो है !
मार्गदर्शक -
आपको जेईई के किसी भी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने से पहले अपने मेंटॉर या किसी सीनियर से सलाह मशवरा जरूर करना चाहिए।
क्लास वाइस कैंडिडेट्स स्ट्रेंथ -
संस्थान में जाकर एक बार जेईई कैंडिडेट्स स्ट्रेंथ के बारे में जरूर जान लें जिससे टीचर का ध्यान हर बच्चे पर जा सके।
अनुभवी शिक्षक -
हमेशा वहां के अनुभवी टीचर या प्रोफेशर्स के पढ़ाने का तरीका कैसा है ? इस बारे में भी अनुभव लेना चाहिए।
बढ़िया इंस्टीट्यूट -
एक अच्छे संस्थान की पहचना वहां से पढ़ने वाले विद्यार्थियों और पढ़ाने वाले टीचर्स से ही होती है।
Chandra Grahan 2023: साल का पहला ग्रहण इन राशियों के करियर पर डालेगा प्रभाव
Read More