By Mahima Sharan30, Oct 2024 04:26 PMjagranjosh.com
10वीं बोर्ड की तैयारी
10वीं बोर्ड छात्रों के जीवन का अहम पड़ाव है। जहां एक ओर उन्हें बड़े क्लास में जाने की खुशी होती है, वहीं दूसरी ओर बोर्ड एग्जाम के नाम से डर लगता रहता है। 10वीं बोर्ड परीक्षा छात्रों के लिए पहला अनुभव होता है। ऐसे में छात्र अभी से ही तैयारियों में जुट चुके हैं।
कैसे ढूंढे बेस्ट ट्यूशन?
ज्यादातर बच्चे बोर्ड की तैयारी के लिए ट्यूशन क्लास का सहारा लेते हैं, क्योंकि ट्यूशन से जरिए उन्हें एग्जाम पैटर्न को समझने का मौका मिलता है। ऐसे में बात आती है कि कौन सा ट्यूशन चुकें, क्योंकि बच्चों के सामने ऑप्शन तो बहुत होते हैं, लेकिन बेस्ट चुनने में थोड़ी परेशानियां तो आती ही है।
एक्पीरियंस
किसी भी ट्यूशन क्लास ज्वाइन करने से पहले पता करे कि वो कितने सालों से चल रहा है और वहां की सक्सेस रेट कितनी है।
छोटे बैच वाले ट्यूशन
भेड़ चाल चलने से बेहतर है छोटे बैच वाले ट्यूशन क्लास चुने, ताकि ट्यूशन टीचर सभी बच्चों पर बराबर ध्यान दे पाएं। बड़े बैच में टीचर हर एक बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाते।
टेस्ट
एक ऐसा ट्यूशन क्लास चुनें जहां सही से पढ़ाई होने के साथ-साथ नियमित रूप से टेस्ट का आयोजन किया जाता हो।
बच्चों के करें बात
किसी भी ट्यूशन को ज्वाइंन करने से पहले वहां पढ़ रहे बच्चों से बात करें और पता करें की वहां का माहौल कैसा है।
इन बातों को ध्यान में रखकर आप अच्छा ट्यूशन चुन सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ