कहीं आपके कारण ही तो चिड़चिड़ा नहीं हो रहा बच्चा? ऐसे करें पहचान
By Mahima Sharan20, May 2024 12:42 PMjagranjosh.com
बच्चों की आदतें
बच्चों के मूड में बदलाव होना लाजमी है, लेकिन कई बार कुछ बच्चे हद से ज्यादा गुस्सा करने लगते हैं और पूरा दिम चिड़चिड़े रहते हैं। ऐसे बच्चों को अक्सर लोग बिगड़े बच्चों का कैटेगरी में डालते हैं।
चिड़चिड़ापन
ऐसा जरूरी नहीं कि बच्चों का चिड़चिड़ापन उसके बिगड़ने कि निशानी हो। कई बार माता-पिता का व्यवहार ही बच्चों को गुस्सैल और चिड़चिड़ा बना देता है। आइए जानते हैं कौन सी बाते बच्चों को नहीं भाती।
आपका व्यवहार
बच्चों के पहले गुरु उनके माता-पिता होते हैं। ऐसे में घर पर सकारात्मक और पॉजिटिव माहौल बनाए रखना बेहद ही जरूरी है। क्योंकि जब पेरेंट्स ज्यादा गुस्सा करते हैं, तो बच्चा भी उनको देखर वही सिखता और करता है।
दबाव बनाना
कई बार माता-पिता अपने बच्चों से ज्यादा उम्मीद लगा लेते हैं, जो बच्चों को प्रेशर देता है। ऐसे में बच्चे खुलकर कुछ बोल नहीं पाते और चिड़चिड़े हो जाते हैं। इसलिए दबाव बनाने के बजाए बच्चों कि सराहना करें।
समय की कमी
बच्चों को उनके माता-पिता के समय और प्यार कि जरूरत है और जब पेरेंट्स उन्हें टाइम नहीं दे पाते तो वे गुस्सैल और चिड़चिड़ा बनते जाते हैं। इसलिए पेरेंट्स के तौर के आपको कुछ घंटे अपने बच्चों के साथ जरूर बिताने चाहिए।
नियम और सीमाएं
बच्चों के लिए नियम और सीमाएं निर्धारित करना जरूरी है। लेकिन जब बच्चों पर सख्ती से इन नियमों के पालन करने का दबाव बनता है, तो वे विद्रोही बन जाते हैं। इसलिए प्यार से बच्चों को उन नियमों का पालन करने के लिए कहे।
सुनवाई की कमी
कई बार माता-पिता बच्चों के बातों को अनसुनी कर देते हैं। ऐसे में बच्चों को लगता है कि उनके पेरेंट्स उनसे प्यार नहीं करते और महत्व नहीं देते और इसलिए वे चिड़चिड़े बनते जाते हैं। इसलिए बच्चों की बाते सुनना बेहद ही जरूरी है।
अगर आप पेरेंट्स के तौर पर इन बातों का ख्याल रखते हैं, तो आपका बच्चा कभी भी चिड़चिड़ा नहीं बनेगा। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
ये 10 मिनट के काम आपको बना देंगे स्मार्ट और इंटेलिजेंट