Arbaajजानें कैसे मिलती है बैंक में&PO&की&नौकरी
By Arbaaj Khan
14, Feb 2023 01:47 PM
jagranjosh.com
बैंकिंग क्षेत्र में अगर आप अपना करियर बनाने जा रहे हैं,जो जान लीजिए कुछ खास बातें।
पीओ की नौकरी&पीओ यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर बैंक क्षेत्र से जुड़ी एक पद हैं। इस पद की अक्सर बंपर भर्तियां निकली रहती हैं।
बैंक पीओ&प्रोबेशनरी ऑफिसर बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए एक बेहतर पद हैं।
ग्रेजुएट&बैंक में पीओ के पद के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री हो।
आयु सीमा&प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने की लिए उम्मीदवार की आयु&20&से&30&वर्ष होनी चाहिए।
हायरिंग प्रोसेस&बैंक में पीओ के लिए तीन चरण को प्रोसेस होता हैं। प्रीलिम्स परीक्षा,&मेन एग्जाम और आखिरी में इंटरव्यू होता हैं।
सैलरी&बैंक में पीओ के सैलरी की बात की जाए तो लगभग&14000&से&3000&के बीच में होती हैं।
बंपर नौकरियां&बैंक के इस पद पर अक्सर बंपर भर्तियां निकली रहती हैं।
Thank You For Watching
इन 10 टिप्स से क्रैक कर सकते है फेस टू फेस इंटरव्यू
Read More