लोगों के सामने बोलना है कला, ऐसे सुधारें पब्लिक स्पीकिंग स्किल


By Mahima Sharan13, Jun 2024 03:21 PMjagranjosh.com

पब्लिक स्पीकिंग स्किल

लोगों के सामने अपनी बात को सही ढंग से रखना एक कला है। यह स्किल हर किसी में नहीं होती। इसलिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जिसकी मदद से आप आकर्षित तौर पर अपनी बात दूसरों तक पहुंचा सकते हैं।

अपने दर्शकों को जानें

मंच पर या सुर्खियों में आने से पहले, अपने दर्शकों की रुचियों और अपेक्षाओं को समझने के लिए समय निकालें।

प्रैक्टिस

पब्लिक स्पीच में महारत हासिल करने की कुंजी प्रैक्टिस है। इसके लिए आप शीशे के सामने खड़े होकर अपने आप से बातें करें।

मजबूती से शुरू करें और मजबूती से खत्म करें

अपनी स्पीच आकर्षक तरीके से शुरू करें ताकि लोग आप में इंटरेस्ट दिखाए। इसके साथ ही मजबूती और अट्रैक्टिव तरीके के अपनी स्पीच को खत्म करें। एक बहुत पुरानी कहावत है अंत भरा तो सब भला, तो ध्यान रखें कि अंत में आपके दर्शक आपकी बातों में इंटरेस्ट दिखाएं।

अट्रैक्टिव तरीके

स्लाइड, ग्राफ़ या प्रॉप्ट जैसी चीजों का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से दर्शकों की रुचि बढ़ती है और वे आपके प्रेजेंटेशन और स्पीच से बोर नहीं होते।

अपने दर्शकों को शामिल करें

दर्शक बहुत जल्द बोर हो जाते हैं ऐसे में उन्हें अलग-अलग चीजों में इन्वॉल्व करें। बीच-बीच में दर्शकों से सवाल पूछे या उनकी राय मांगे। ऐसा करने से दर्शक आपकी बातों में पूरी तरह से इन्वॉल्व हो पाएंगे।

इन टिप्स को फॉलो कर के आप अपनी पब्लिक स्किल को सुधार सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

बच्चों को कमजोर बनाती हैं ये 10 आदतें, ऐसे करें सुधार