12वीं में कम अंक आए तो इन सेक्टर में बनाएं सुनहरा करियर


By Mahima Sharan05, May 2023 10:22 AMjagranjosh.com

टर्निंग प्वाइंट

सभी छात्र के जीवन में 12वीं कक्षा एक अहम पड़ाव होती है। इसे करियर का टर्निंग प्वाइंट भी कहा जाता है। इसी के अंकों से ही करियर की दिशा तय होती है।

वेब डिजाइनर

डिजिटलीकरण के दौर में हर कंपनी को एक अच्छे वेब डिजाइनर की जरूरत है। ऐसे में यहां भी अच्छी करियर की संभावना के साथ-साथ डिमांड भी ज्यादा है।

इवेंट मैनेजमेंट

इवेंट मैनेजमेंट का क्षेत्र भी तेजी से उभरता हुआ करियर विकल्प है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र किसी भी कंपनी से जुड़ सकते हैं और इवेंट्स को मैनेज कर सकते हैं।

फोटोग्राफी

फोटोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी साइंस का कोर्स कर छात्र शानदार करियर बना सकते हैं। यह क्षेत्र चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ आकर्षक क्षेत्र भी है।

एनीमेशन

आज के समय में एनिमेशन आर्टिस्ट की डिमांड हर क्षेत्र में है। 12वीं के बाद संबंधित कोर्स कर अच्छे वेतन के साथ बेहतर करियर बनाया जा सकता है।

केबिन क्रू

अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल और पर्सनालिटी अच्छी है और 12वीं में 50% आए हैं तो एयर होस्टेस और केबिन क्रू में करियर बनाया जा सकता है।

फैशन डिजाइनिंग

फैशन डिजाइनिंग सेक्टर भी युवाओं को काफी पसंद आ रहा है। इस फील्ड में भी क्वालिफिकेशन से ज्यादा डिजाइनिंग की कला मायने रखती है।

जीवन में सफल होने के लिए अपनाएं ये टिप्स