By Mahima Sharan24, Sep 2024 11:22 AMjagranjosh.com
इंटरनेट को सुरक्षित कैसे बनाए?
मौजूदा समय में इंटरनेट और स्मार्टफोन सभी की लत बन चुकी है। बड़े से लेकर सभी इसके आदि हो गए हैं। ऐसे में बच्चों को इससे दूर रखना बेहद ही मुश्किल हो गया है।
सोशल मीडिया से दूरी
माता-पिता अपने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने की पूरी करते हैं, लेकिन आज के समय में बच्चों की स्टडी से जुड़े चीजों के लिए इंटरनेट पर निर्भर होना ही पड़ता है। ऐसे में आप यहा बताए गए तरीकों से बच्चों के इंटरनेट इस्तेमाल को कंट्रोल कर सकते हैं।
ऑनलाइन जोखिम में जागरूकता
बच्चों को ऑनलाइन जोखिम के प्रति जागरूक रखना बेहद ही जरूरी है। फोन में उन सॉफ्टवेयर को लगाए, जो बच्चों को साइबर बुलिंग, फ्रॉड, ब्लैकमेलिंग से बचा सकें।
इंटरनेट एक्टिविटी
ज्यादातर पेरेंट्स इन बातों को नजरअंजार कर देते हैं कि उनके बच्चों फोन पर क्या देख रहे हैं। बच्चों के इंटरनेट एक्टिविटी भी नजर रखें और समय-समय पर उन्हें सही गलत चीजों के बारे में जानकारी देते रहें।
डिवाइस सेफ्टी
बच्चों को इंटरनेट के जाल में फंसने से बचाने के लिए जरूरी नहीं की आप केवल बाहरी सॉफ्टवेयर पर ही निर्भर रहें। डिवाइस सेफ्टी भी आपके बच्चों को इससे बचा सकती हैं।
स्ट्रांग पासवर्ड
जिन वेबसाइट से आप बच्चों को दूर रखना चाहते हैं, उन पर एक मजबूत पासवर्ड सेट करें ताकि बच्चे उसे खोल न पाएं।
इंटरनेट एक्टिविटी पर नजर रखें
बच्चों के लिए इंटरनेट सेफ एंड सिक्योर बनाने के लिए उनकी एक्टिविटी पर नजर रखें। जब भी बच्चे फोन या कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल करें तब उनके साथ बैठें और चीजों के बारे में जानकारी दें।
इन तरीकों से आप बच्चों के लिए इंटरनेट को सुरक्षित बना सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
369 'लॉ ऑफ अट्रैक्शन' से हासिल कीजिए अपना हर मुकाम