पब्लिक स्पीकिंग में मास्टर बनने के तरीके


By Priyanka Pal06, Dec 2024 02:30 PMjagranjosh.com

क्या आप जानते हैं सिर्फ आप ही नहीं बल्कि आपके आस - पास मौजूद लोगों को भी बोलना पसंद नहीं होता। इन लोगों को भीड़ के सामने बोलने में हिचकिचाहट महसूस होती है। आज इस वेब स्टोरी में जानिए कि आप पब्लिक स्पीकिंग में मास्टर कैसे बन सकते हैं।

स्टोरी

अगर आप लोगों की वाह वाही बटोरना चाहते हैं तो अपनी स्टोरी को इमोशन के साथ कनेक्ट करने की कोशिश करें। ऑडिएंस की अटेंशन से आप अपनी पब्लिक स्पीकिंग को सुधार सकते हैं।

सवाल पूछें

अपनी ओडिएंस को अगर आप अपनी पब्लिक स्पीकिंग के जरिए उनका दिल जीतना चाहते हैं, तो उनसे मजेदार सवाल करें। जिससे वे आपको सुनने में दिलचस्पी दिखाएं।

कॉन्फिडेंस

आपकी बॉडी लैंग्वेज और बोलने का ढंग लोगों के बीच इंप्रेशन बनाने का काम करते हैं। बोलते समय आपके जज्बात भी झलकने चाहिए, जिससे आपको सामने वाला सुन सके।

रिसर्च

आम स्पीच हर कोई दे सकता है लेकिन पब्लिक स्पीकिंग में मास्टर वही बनते हैं, जो अपनी स्पीच के लिए रिसर्च और फैक्ट्स के आधार पर बोलना जानते हैं।

पॉजिटिविटी

ओडिएंस में पॉजिटिविटी फैलाने के लिए खुद के विचारों और बोलने के ढंग में पॉजिटिविटी का होना बहुत जरूरी है। इससे आप अनुभवी दिखते हैं और लोगों को प्रभावित कर सकते हैं।

शांत मन

शांत मन और बिना हड़बडाहट से आप अपनी स्पीच में लिखी हरेक बात को बिना ध्यान भटकाए बोल सकते हैं। ये ट्रिक आपकी पब्लिक स्पीकिंग को बेहतर बना सकती है।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

एग्जाम स्ट्रेस से उड़ गई है नींद, आज से ही शुरू कर दें ये योगासन