जानें यूनिवर्सिटी में नए लोगों से कैसे घुले-मिले?
By Priyanka Pal
09, Sep 2023 04:13 PM
jagranjosh.com
कॉलेज में नए लोगों से ऐसे मिले -
आपको हर किसी से दोस्ती करने की जरूरत नहीं है, पर एक सजीव और सकारात्मक दृष्टिकोण रखने से आपके आस-पास के लोग आपसे घुल-मिल सकते हैं।
जनरल बातें -
मौसम, क्लासेस, या यूनिवर्सिटी की सुविधाओं पर छोटी-छोटी बातें शुरू कर सकते हैं।
सोसाएटी से जुड़ें -
आपके रुचि के अनुसार यूनिवर्सिटी के विभिन्न क्लब्स और संगठनों में शामिल होकर आप लोगों से मिल सकते हैं।
प्रोग्राम में शामिल हों -
सांस्कृतिक आयोजन, स्पोर्ट्स इवेंट्स, वर्कशॉप्स आदि में शामिल होकर आप नए लोगों से मिल सकते हैं।
नए दोस्तों से मदद मांगे -
अगर आपको किसी विषय में समझ में नहीं आ रहा है, तो अपने साथी दोस्तों से मदद मांगना भी एक अच्छा तरीका हो सकता है।
सोशल मीडिया से जुड़ें -
यूनिवर्सिटी के ग्रुप्स या पेजों पर जुड़कर आप नई जानकारियां और लोगों से जुड़ सकते हैं।
व्यवहार -
सभी से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें और अन्य की रायों और संस्कृतियों का सम्मान करें इससे आपकी पर्सेनैलिटी भी अच्छी उभरकर आती है।
7 Easy Ways To Practice Positive Self-Talk In Students!
Read More