बच्‍चे का किसी काम में नहीं लगता है मन, ऐसे करें प्रेरित


By Priyanka Pal16, May 2024 07:17 PMjagranjosh.com

अगर आपके बच्चे को पढ़ाई से लेकर किसी भी चीज़ में मन नहीं लगता। तो यहां दी गई इन बेहतरीन टिप्स से करें प्रेरित।

प्रेरणा दें

बच्‍चे को उनके इंटरेस्ट और पैशन के बारे में पूछें और उन्हें उसमें समर्थ बनाएं। ताकि आप उसके इंट्रस्ट के हिसाब से मोटिवेट कर सकें।

बातें करें

बच्चों से बातों ही बातों में सब उगलवाने का प्रयास करें। कई बार बच्चे इस वजह से डिमोटिवेट रहते हैं क्योंकि दूसरों का प्रदर्शन उनसे अच्छा होता है।

उदाहरण

वह जिन्हें अपना आइडल मानते हैं, उसकी सक्सेसफुल स्टोरी के बारे में बताएं। इससे वे खुद को रिलेट कर सकेंगे।

खेलें

बच्चों को जो पंसद है उनके साथ आप वह खेल - खेलें और उनके दोस्तों की अच्छी बुरी सभी आदतों के बारे में पूछें। ऐसे में आपको बहुत कुछ पता लगेगा।

स्वतंत्रता दें

उन्हें किसी काम को करने के लिए स्वतंत्रता और स्वाधीनता दें, ताकि वे अपने तरीके सबकुछ एंजॉय कर पाएं। अगर उन्हें गाना या डांस करना पसंद है तो आप उनके साथ घुलने मिलने की कोशिश करें।

तारीफ करें

बच्चों की सफलता पर उनकी प्रशंसा करें और उन्हें समझाएं कि सफलता का आनंद कैसे लें। अगर वह निराश हो तो उन्हें मोटिवेट करें और कहें की जीवन में ऐसा चलता रहता है।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

बच्चे को किस उम्र में फोन देना चाहिए?