क्लास में पार्टिसिपेट कैसे करें? ये टिप्स आएंगे काम
By Priyanka Pal07, Jun 2024 06:00 AMjagranjosh.com
क्लास में पार्टिसिपेट हर स्टूडेंट करना चाहता है, लेकिन कई बार इंट्रोवर्ट, कम कॉन्फिडेंस और शर्मिलापन रूकावट पैदा करता है। आगे बताए गए तरीकों को अपनाकर, आप क्लास में अधिक सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे और अपनी शैक्षिक सफलता को बढ़ावा दे सकते हैं।
एक्टिव रहना
क्लास में पार्टिसिपेट आप तभी कर सकते हो जब टीचर की कही बात ध्यान से सुनते हो। एक्टिव रहने से सभी प्रश्नों के उत्तर मिलने में हेल्प मिलती है।
क्वेश्चन पूछना
जब भी किसी चीज में डाउट हो या कुछ भी समझ न आ रहा हो, तो तो तुरंत प्रश्न पूछें। यह न केवल आपकी मदद करेगा बल्कि क्लास में बैठे सभी स्टूडेंट के लिए भी फायदेमंद होगा।
नोट्स बनाएं
किसी भी चेप्टर के बनाए गए नोट्स से आपको जानकारी को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। इसी के साथ आप बाद में भी इन नोट्स से एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
ग्रुप डिस्कसन
जब भी ग्रुप डिस्कसन हो, उसमें एक्टिव तरीके से भाग लें। अपने विचार साझा करें और दूसरों के विचारों को भी सुनें।
होमवर्क और असाइमेंट
अपना होमवर्क और असाइनमेंट समय पर खत्म कर जमा करें। इससे आप सब्जेक्ट को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे और टीचर को भी आपकी मेहनत दिखेगी।
तैयारी करें
क्लास से पहले पढ़ाई करें और तैयारी करें। इससे आप क्लास में ग्रुप डिस्कसन करने में अधिक कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे।
आंसर देना सीखें
जब भी टीचर कोई सवा पूछे, सोच-समझकर उत्तर दें। अगर आप किसी डिवेट में पार्टिसिपेट करते हैं, तो अपने विचार स्पष्ट और तर्कसंगत तरीके से प्रस्तुत करें।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।