घर बैठे कैसे करें सरकारी नौकरी की तैयारी ?
By Priyanka Pal
2023-03-28, 12:52 IST
jagranjosh.com
सरकारी नौकरी -
कर्मचारी चयन आयोग ने आगामी महीनों में आयोजित होने वाली अलग - अलग SSC, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO आदि के लिए कैलेंडर जारी किए हैं।
घर में रहकर कैसे करें सरकारी नौकरी की तैयारी ?
अगर आप कोई कोचिंग नहीं ले रहें हैं तो आप सेल्फ स्टडी कर घर में ही रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं, आइए कैसे ?
एग्जाम पैटर्न -
किसी भी सरकारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा पैटर्न का पता लगाने का सबसे बेस्ट तरीका उस विशेष परीक्षा के नोटिफिकेशन से है।
स्टडी प्लान -
अगर आप वास्तव में किसी परीक्षा के प्रति गंभीर और प्रतिबद्ध हैं, तो आपको इसका प्लान बनाना चाहिए और इसे अप्लाई करना चाहिए।
स्टडी मटेरियल -
एक बार जब आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी होती है तो आपको उससे रिलेटिड स्टडी मटेरियल जहां कहीं से भी मिले इक्ट्ठा कर लेना चाहिए।
पिछले साल के पेपर की प्रैक्टिस करें -
इससे आपको पेपर पैटर्न का अंदाजा लग जाता है अपनी कमजोरियों की पहचान हो जाती है जिससे तैयारी करने में आसानी होती है।
रिविजन -
जब भी आपकी तैयारी पूरी हो जाती है तो हमेशा रिविजन करना जरूरी होती है इससे आपको आइडिया लग जाता है कि आप कितना समझ पाए हैं।
समय प्रबंधन -
स्मार्ट और कुशल तरीके से अपने समय का प्रबंधन करना बहुत जरूरी है अपने समय को प्रभावी ढंग से मैनेज करना सीखें।
KVS Class 1 Admission 2023 : ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Read More