जॉब छोड़े बिना ऐसे करें सरकारी नौकरी की तैयारी


By Arbaaj18, Feb 2023 12:31 PMjagranjosh.com

सरकारी नौकरी

आज कल सरकारी नौकरी का चलन बढ़ाता जा रहा हैं। आप जॉब के साथ ही सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर सकते हैं।

जॉब के साथ तैयारी

जॉब के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए अक्सर लोग सोचते कैसे करें। आप इन टिप्स को फॉलो करके आसानी से तैयारी कर सकते हैं।

प्लानिंग

जॉब के साथ सरकारी नौकरी के तैयारी करने के लिए जरूरी हैं कि आपके पास आगे की प्लानिंग होने चाहिए आखिर आपको इस क्षेत्र में जाना हैं।

समय निकलें

रोज सुबह उठ कर या जॉब से आने के बाद रोजाना 2-3 घंटे पढ़ाई के लिए समय निकलें।

वीक ऑफ

प्राइवेट जॉब में लोगों को वीक ऑफ मिलता हैं उसका सही इस्तेमाल करें।

सिलेब्स

अपने सिलेब्स को कई भागों में बांटे फिर उसे पढ़े, इससे सिलेब्स समझनें में आसानी हो सकती हैं।

अपडेट रहें

रोजाना देश-विदेश से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए अखबार पढ़े ताकि आपका करेंट अफेयर्स मजबूत रहें।

सेल्फ कॉन्फिडेंट

उम्मीदवार को अपने पर भरोसा होना चाहिए कि में एग्जाम क्लियर कर सकता हूं।

रिवीजन

पढ़ाई के साथ-साथ ही महीने में एक दो बार अपने जो पढ़ा हो उसे रिवीजन जरूर करें।

B.com इन टैक्सेशन में कैसे बना सकते हैं करियर?