याद किया हुआ कभी नहीं भूलेंगे, एग्जाम में फॉलो करें ये टिप्स
By Mahima Sharan22, Feb 2024 04:12 PMjagranjosh.com
याद किया हुआ जाते है भूल
कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर होते हैं और बहुत मेहनत करने के बाद भी जो सीखा है उसे भूल जाते हैं। वहीं, कई बच्चों की शिकायत होती है कि परीक्षा के दौरान घबराहट या डर के कारण वे याद किया हुआ सबकुछ भूल जाते हैं।
लंबे समय तक याद रहेंगे टॉपिक्स
अगर आपके बच्चे की भी बोर्ड परीक्षाएं हैं या वह याद किया हुआ भूल जाता है तो कुछ तरकीबें आपके बच्चे को याद किया हुआ भूलने से बचाने में मदद कर सकती हैं। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से आप याद किया हुआ कभी भी नहीं भूल पाएंगे।
लिखकर याद करें
माता-पिता अक्सर अपने बच्चों को चीजें लिखकर याद करने की सलाह देते हैं और यह ट्रिक बहुत उपयोगी है। अगर आपके बच्चे की परीक्षा है तो उसे अपने उत्तर लिखकर याद करने की सलाह दें।
कैसे रिवीजन करें
इसके अलावा जब आप रिवीजन करें तो बोलकर करें। इससे उत्तर आपके दिमाग में बैठ जाएगा और आप परीक्षा तक उसे नहीं भूलेंगे। इसके अलावा बच्चा अपने उत्तर अपने माता-पिता और सहपाठियों को भी सुना सकता है।
दूसरों को सिखाएं
आप अपने किसी भी दोस्त को किसी भी विषय पर पढ़ा सकते हैं। इससे आपको वो बात याद रहेगी और आपके दोस्त को भी मदद मिलेगी। जब आप दूसरों से चर्चा करते हैं तो वह विषय आपको अधिक मजबूती से याद रहता है।
दोहराएं और नोट्स बनाएं
हमने जो भी सीखा है उसका 70% हम 24 घंटों के भीतर भूल जाते हैं। आपने जो भी पढ़ा है, उसे शाम को जरूर दोहराएं। इसके बाद अपनी पढ़ाई के नोट्स बनाकर रखें। ये नोट्स आपको याद रखने में भी मदद मिलेगी।
टेस्ट दे
बच्चों को जल्दी याद रखने में मदद करने के लिए टेस्ट काम आ सकती है। इसके लिए बच्चों को टॉपिक याद कराने के बाद एक छोटा सा टेस्ट देना चाहिए। इससे बच्चे पढ़ी हुई बात को लंबे समय तक याद रख सकेंगे।
अगर आप भी याद किया हुआ भूल जाते हैं, तो ये टिप्स आपके काम कि साबित होंगी। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
घंटों पढ़ना है बेवकूफी, Pomodoro Technique से करें स्मार्ट स्टडी