सता रहा है Lay Off का डर, करें ये काम


By Mahima Sharan12, Mar 2025 01:33 PMjagranjosh.com

ले ऑफ का डर

आज के समय में ले ऑफ बहुत ही आम समस्या हो गई है। ऐसे में डर बना रहना बेहद ही आम बात है। अगर आपको भी ले ऑफ का डर सता रहा है, तो यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं-

ख़ुद को अपडेटेड रखें

बदलते समय के साथ ख़ुद को बदलना बहुत ही ज़रूरी है। नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेटेड रखना बहुत ही ज़रूरी होता है, ताकि आपका नॉलेज बढ़े। अगर आप नई टेक्नोलॉजी और स्किल्स नहीं सीखेंगे, तो खुद को अपडेट नहीं रख पाएंगे, जिससे नौकरी जाने का खतरा बढ़ सकता है।

नेटवर्किंग भी है ज़रूरी

लोगों से बातचीत करना और नेटवर्क को मजबूत करना आज के समय में बेहद ही जरूरी है। अगर आप सोच रहे है कि आप चुपचाप रहकर केवल अपने काम पर ध्यान दे तो यह आपके लिए एक माइनस प्वाइंस बन सकता है। आज के दौर में नेटवर्किंग बेहद ही जरूरी है।

सेविंग्स पर ध्यान दें

ले ऑफ़ के इस दौर में सेविंग्स बहुत ही मायने रखती है। अपने खर्चों पर कंट्रोल रखें, ताकि अगर आपको कभी भी नौकरी से अचानक निकाला जाए तो आपको आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े।

अलग-अलग सोर्स ऑफ़ इनकम देखें

इस महंगाई के दौर में पैसे कमाने के अलग अलग ज़रिए होना बेहद ही जरूरी है, ताकि एक जगह से आपकी इनकम रुक जाए तो दूसरी जगह पर आप काम कर सकें। अपने स्किल का इस्तेमाल नए इनकम के लिए करें।

स्ट्रेस फ़्री रहें

ख़ुद पर इतना आत्मविश्वास रखें, कि अगर आपकी नौकरी चली भी जाए तो आपको आसानी से दूसरी नौकरी मिल जाए। खुद को हमेशा तनाव मुक्त रखने का प्रयास करें। बेफजुल के तनाव न लें।

इस तरह से आप खुद को स्ट्रेस फ्री रख सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

नाराजगी में भी बच्चे से न कहें ये बातें