जब करना ही है यूपीएससी तो क्यों ना बेहतर हो तैयारी


By Priyanka Pal20, Apr 2023 11:29 AMjagranjosh.com

संघ लोक सेवा आयोग -

यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है इसे आपकी कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।

सिलेबस को समझें -

जिन भी उम्मीदवारों का मिशन यूपीएससी है उन्हें इस एग्जाम को पास करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए इसलिए हमेशा सिलेबस को पूर्णरूप से समझने का प्रयास करें।

न्यूज पेपर और मैगजीन भी पढ़ें -

यह परीक्षा किताबी ज्ञान के साथ - साथ, सामाजिक, राजनीतिक और आपके आचार - व्यवहार को परखता है।

ओप्शन का चयन कैसे करें ?

यूपीएससी में ऑप्शन विषय का बहुत महत्व है इसलिए जिसमें आप बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं उसी का चुनाव करें।

नोट्स हमेशा बनाएं -

यूपीएससी उम्मीदवारों को हमेशा किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता चलने पर और पढ़ा हुआ याद रखने के लिए नोट्स बनाना आपकी हैबिट में शामिल होना चाहिए।

उत्तर लिखने का प्रयास करें -

यूपीएससी में आपको प्रश्नों के उत्तर पता हो तो आपको उन्हें बेहतरीन ढंग से लिखने की कला भी आनी चाहिए जिसके लिए अभ्यास किया जाना बहुत जरूरी है।

स्ट्रैस फ्री रहें -

पढ़ने के दौरान अधिक तनाव में ना रहें ये आपकी बढ़िया - से - बढ़िया तैयारी में भी बाधा बन सकता है इसलिए जरूरी है तनाव मुक्त रहें।

शरीर पर है टैटू तो नहीं मिलेंगी ये सरकारी नौकरियां