शरीर पर है टैटू तो नहीं मिलेंगी ये सरकारी नौकरियां
By Priyanka Pal14, Apr 2023 10:09 AMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी -
अगर आप टैटू बनवाने के शौकीन हैं और आपका सपना है सरकारी नौकरी करने का तो आप सावधान हो जाएं और जानें क्यों है सरकारी नौकरी में टैटू प्रतिबंधित।
आजकल का यूथ -
बहुत से युवाओं में आज के समय में टैटू बनवाने का बहुत क्रेज है जो कि उनकी सरकारी नौकरी में रूकावट बन सकता है जिससे आपका भविष्य तहस - नहस हो सकता है।
इन सरकारी नौकरियों में टैटू है प्रतिबंधित -
अगर आप पुलिस, CRPF, सेना, नौसेना, वायु सेना में नौकरी पाना चाहते हैं और यूपीएससी जैसी बड़ी परीक्षा की तैयारी में कर रहे हैं तो आपके शरीर पर टैटू नहीं होना चाहिए।
क्यों हैं टैटू पर प्रतिबंध ?
टैटू खतरनाक त्वचा तथा गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है इसके अतरिक्त किसी भी सरकारी नौकरी में नियमों और अनुशासन का बहुत महत्व होता है।
नियम -
कुछ नियमों के अनुसार कोई भी कैंडिडेट जो सरकारी नौकरी कर देश की सेवा करना चाहता है वह अपने शरीर पर टैटू नहीं बनवा सकता।
जनजातीय उम्मीदवार को मिलती है छूट -
ट्राइब उम्मीदवार के लिए जनजातीय पहचान के टैटू को लेकर छूट दी गई है जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में पहले से दी जाती है।
कई प्राइवेट नौकरियों में भी है टैटू प्रतिबंधित -
कई प्राइवेट नौकरियां भी हैं जिसमें उम्मीदवार के शरीर पर टैटू होने पर उसकी दावेदारियों को खत्म कर दिया जाता है।