आईएएस अधिकारी के.जयगणेश ने अपने लक्षय को पूरा करने के लिए कई जगह काम किया।


By Gaurav Kumar25, Nov 2022 04:50 PMjagranjosh.com

वेल्लोर जिले के विनावमंगलम के एक छोटे से गांव के रहनेवाले हैं जयगणेश।

उनके पिता किसी फैक्ट्री में काम करते थे किसी तरह परिवार का खर्च चलता था।

जयगणेश हमेशा अपने गांव और परिवार की दयनीय स्थिति के बारे में सोचते थे और लोगों की मदद करते थे।

10वीं पास करने के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लिया।

वहां 91% नबंरो के साथ परीक्षा पास की फिर तांठी पेरियार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

पढ़ाई पूरी करने के बाद एक कंपनी में नौकरी की जिसे बाद में छोड़कर UPSC की तैयारी करने लगे।

6 बार सिविल सर्विस परीक्षा में फेल हुए लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी।

बहुत मुश्किल था अपना संघर्ष छोड़कर नौकरी चुनें या सातवीं बार यूपीएससी की परीक्षा दें।

जयगणेश की 7वीं बार की परीक्षा रंग लाई और उन्होंने इस परीक्षा में 156वीं रैंक हासिल की।

THANK YOU FOR WATCHING

जानिये रेनू की डॉ से IAS बनने की कहानी