IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी की वायरल मार्कशीट
By Priyanka Pal
19, Jun 2023 12:22 PM
jagranjosh.com
टीना डाबी -
देेश की जानी - मानी IAS ऑफिसरों में से एक हैं टीना डाबी जो हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
रिया डाबी -
टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी भी काफी फेमस हैं इन दिनों इनके चर्चा में रहने का कारण मार्कशीट है।
IAS ऑफिसर -
टीना डाबी की छोटी बहन रिया भी एक IAS ऑफिसर हैं उन्होने साल 2020 में UPSC में 15वीं रैंक हासिल की थी।
वायरल मार्कशीट -
रिया की वायरल मार्कशीट के अनुसार उन्होंने पहले पेपर में 83.67 और सेकिंड पेपर में 77.50 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं।
स्कूलिंग -
वैसे तो वह भोपाल में जन्मी हैं लेकिन परिवार के दिल्ली में शिफ्ट हो जाने के बाद स्कूली शिक्षा दिल्ली से पूरी की है।
ग्रेजुएशन -
ऑफिसर ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया है और UPSC की परीक्षा पहली बार में ही क्रैक कर ली थी।
पोस्ट -
फिलहाल रिया डाबी राजस्थान के अलवर में सहायक कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
JEE Advanced Result 2023 : यहां जानें टॉप 10 उम्मीदवारों की रैंक
Read More