JEE Advanced Result 2023 : यहां जानें टॉप 10 उम्मीदवारों की रैंक
By Priyanka Pal
19, Jun 2023 11:37 AM
jagranjosh.com
जीईई -
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा 18 जून को जीईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है।
टॉपर -
वविला चिदविलास रेड्डी ने हैदराबाद जोन से 360 में से 341 अंकों के साथ टॉप किया है।
आईटी की नयनकांति -
लड़कियों में हैदराबाद आईटी की नयनकांति नागा भव्य श्री रही आगे उन्होने 360 में से 298 अंक प्राप्त किए हैं।
क्वालीफाई स्टूडेंट्स -
इस साल जीईई एडवांस्ड की परीक्षा 1 लाख 83 छात्रों ने दी थी जिसमें से 43 हजार 773 एग्जाम पास करने में सफल रहे।
शामिल स्टूडेंट -
इस बार 36,204 लड़के और 7,509 लड़कियां जीईई की परीक्षा में शामिल हुए।
विदेशी छात्र -
बाहर से इस बार 125 विदेशी छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें 108 शामिल हुए और 13 ने एग्जाम पास किया।
रैंक वाइस टॉपर -
1. वासी रेड्डी 2. रमेश सूर्य थेजा 3. ऋषि कालरा 4. राघव गोयल 5. ए वेंकट शिवराम यह रहे टॉप 5 की लिस्ट में शामिल।
NEET UG Result 2023 : गंगा आरती करने वाले विभु ने की नीट की परीक्षा पास
Read More