By Mahima Sharan12, Feb 2024 01:14 PMjagranjosh.com
बैंक जॉब
लाखों उम्मीदवारों का सपना बैंक में नौकरी पाने का होता है। ऐसे में अगर आप भी किसी बैंक में जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेजुएट कर चुके युवाओं के लिए बैंकों में कई पदों पर नौकरियां निकली हैं।
आवेदन तारीख
आवेदन प्रक्रिया आज यानी 12 फरवरी से शुरू हो चुकी है, वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। लास्ट डेट बीतने के बाद किसी भी कैंडिडेट का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ऑफिशियल साइट
सीआईडीबीआई बैंक द्वारा जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर यह वैकेंसी जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आईडीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
बैंक ने कुल 500 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसकी अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गई थी। आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। उम्मीदवार जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन जमा कर सकते हैं।
कौन आवेदन कर सकता है?
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क - एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लोगों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी वर्ग के आवेदकों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
चयन प्रक्रिया
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। परीक्षा का समय दो घंटे का होगा। परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित की जा सकती है।
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाएं। होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
स्टेप 2
अब आईडीबीआई-पीजीडीबीएफ 2024-25 रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन करना शुरू करें। फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
IIT Madras Recruitment 2024: 10वीं से ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, जल्द करें आवेदन