IIT Madras Recruitment 2024: 10वीं से ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
By Priyanka Pal12, Feb 2024 09:53 AMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्तियों के लिए नोटफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
पद
इस भर्ती के तहत चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, खेल अधिकारी, जूनियर सुपरिटेंडेंट, सहायक सुरक्षा अधिकारी, कुक, ड्राइवर सहित कई पद शामिल हैं।
योग्यता
मुख्य सुरक्षा अधिकारी और असिस्टेंट रजिस्ट्रार बनने के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री। जूनियर सुपरिटेंडेंट के पास कम से कम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री। ड्राइवर के लिए 12वीं पास। सिक्योरिटी गार्ड बनने के लिए 10वीं पास।
लास्ट डेट
12 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित भर्ती के लिए 12 मार्च, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी वेबसाइट पर मौजूद हैं।
आवेदन शुल्क
ये सभी पद ग्रुप ‘ए’, ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के तहत भरे जाएंगे। इस भर्ती में जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
सिलेक्शन
आईआईटी मद्रास में निकाली गई सभी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और ट्रेड टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। तो, वहीं सभी पदों के लिए आयु सीमा भी अलग - अलग तय की गई हैं।
ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://recruit.iitm.ac.in/ पर जाएं। रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन
नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए अप्लाय टैब पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें। मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें।
पोस्ट ऑफिस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 63 हजार होगी सैलरी