IIT के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स बिना CAT के IIM से MBA कर सकेंगे
By Priyanka Pal10, Sep 2024 11:41 AMjagranjosh.com
जानिए इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स बिना CAT के IIM से MBA कैसे कर सकते हैं। इस वेब स्टोरी में जानिए कि आप करियन के किन रास्तों को चुन सकते हैं।
IIM से MBA
अब आईआईटी के बीटेक पास स्टूडेंट बिना CAT एग्जाम दिए IIM से MBA करने का सुनहरा मौका पा सकते हैं।
मुंबई से पहल
यह सुविधा अभी आईआईएम मुंबई में होगी, जहां आईआईटी आईएसएम धनबाद के बीटेक वाले स्टूडेंट मैनेजमेंट में एडमिशन ले सकेंगे।
योग्यता
आईआईटी के बीटेक पास स्टूडेंट जो आईआईएम से एमबीए करना चाहते हैं उनकी CGPA 7.5 होनी चाहिए।
आईआईटी धनबाद
आईआईटी धनबाद में 5 सिंतबर को सीनेट ने प्रस्ताव को पारित कर दिया था। अब दोनों मिलकर आगे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के काम करेंगे।
निर्णय
सीनेट की बैठक में निदेशक, जेयूटी कुलपति, डीन एकेडमिक, रजिट्रार समेत अन्य सीनेटर की उपस्थिती में यह फैसला लिया गया है।
MoU
सीनेट की बैठक में कई एजेंडों पर बात हुई, जिसमें एक यह भी था। लेकिन अभी आईआईटी धनबाद और आईआईएम मुंबई के बीच MoU नहीं हुआ है, जल्द ही MoU पर फैसला लिया जाएगा।
सीजीपीए कितना होना चाहिए
यह सुविधा उन स्टूडेंट को दी जाएगी जो बीटेक के पहले सेमेस्टर से लेकर सातवें सेमेस्टर तक न्यूनतम 7.5 सीजीपीए ला सकते हैं।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
टॉपर्स की 7 क्लासरूम आदतें, जो हर स्टूडेंट को पता होनी चाहिए