IIT Hyderabad के प्लेसमेंट में हाईएस्ट पैकेज के बारे में जानें
By Prakhar Pandey2023-03-02, 17:33 ISTjagranjosh.com
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
जानिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद के हाईएस्ट पैकेज और टॉप रिक्रूटर्स के बारे में।
IIT हैदराबाद
आईआईटी हैदराबाद में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को इस साल भी 508 प्लेसमेंट के ऑफर मिले हैं। जिसमें 54 इंटरनेशनल ऑफर्स शामिल हैं।
औसत पैकेज
साल 2022 आईआईटी हैदराबाद के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को औसत पैकेज करीब 28 लाख तक का दिया गया हैं।
टॉप रिक्रूटर्स
टॉप प्रतिष्ठित रिक्रूटर्स में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, क्वालकॉम, SMS डाटाटेक, TSMC, बॉश, सैमसंग R और I, नॉर्डिक सेमीकंडक्टर, सेरेमॉर्फिक, जनरल इलेक्ट्रिक, मैथवर्क्स और डेंसो, जैसी कंपनियां शामिल हैं।
हाईएस्ट पैकेज
2022 में 18 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 63 लाख से ज्यादा का हाईएस्ट पैकेज का ऑफर मिला था। जिसे जो 2 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्रों को दिया गया है।
टोटल प्लेसमेंट
इस प्लेसमेंट के तहत कुल 94 छात्रों में रजिस्टर्ड 87 स्टूडेंट्स में से 81 बच्चों को प्लेसमेंट दिया गया हैं।
2021 V/S 2022
2021 के मुकाबले 2022 के औसत पैकेज में बढ़ोतरी हुई हैं। 2021 में औसत सैलरी करीब 26 लाख थी जो इस साल 27 लाख से ज्यादा थी।
संस्थान
आईआईटी हैदराबाद साल 2008 में स्थापित हुआ था। यह कुल 576 एकड़ में फैला हैं।
टॉप इंस्टीट्यूट
NIRF रैंकिंग के अनुसार यह इंस्टीट्यूट भारत के टॉप 10 आईआईटी इंस्टीट्यूट्स में शामिल हैं।
CBSE Board Exam 2023 : Class 12 Geography Paper Analysis