IIT JAM 2023 आंसर-की पर आज से दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
By Prakhar Pandey
24, Feb 2023 02:41 PM
jagranjosh.com
आंसर-की
आईआईटी जैम 2023 आंसर-की पर इस तारीख तक दर्ज करा सकते है आपत्ति। इस प्रक्रिया के तहत दर्ज करें ऑब्जेक्शन।
आईआईटी जैम
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी ने जैम की परीक्षा की आंसर-की 23 फरवरी को रिलीज कर दी हैं। इस प्रक्रिया के तहत दर्ज कराएं आपत्ति।
स्टेप 1
कैंडिडेट सबसे पहले jam.iitg.ac.in पर जाएं और होमपेज खुलने का इंतजार करें।
स्टेप 2
पेज खुलते ही JOAPS 2023 कैंडिडेट पोर्टल पर क्लिक कर लॉगिन करें।
स्टेप 3
लॉगिन पेज पर पहुंच अपनी डिटेल्स डाल लॉगिन करें।
स्टेप 4
लॉगिन करतें ही आंसर-की स्क्रीन पर दिखने लगेगी, उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।
स्टेप 5
आंसर की पर अगर आपको कोई ऑब्जेक्शन हैं तो डिटेल्स भरें और फॉर्म जमा करें।
स्टेप 6
ऑब्जेक्शन फॉर्म भरने के बाद उसे जमा करने से पहले डाउनलोड कर उसका भी भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी निकाल लें।
कब आएगा रिजल्ट?
आईआईटी गुवाहटी जैम एग्जाम का रिजल्ट 22 मार्च को घोषित करेगा।
ऑनलाइन एप्लीकेशन
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन एप्लीकेशन 11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे।
IGNOU TEE June 2023 की परीक्षा की रिवाइज्ड टेंटेटिव डेट शीट जारी
Read More