IIT जोधपुर ने AI और डेटा साइंस में BSc और BS की डिग्री शुरू की
By Priyanka Pal12, Sep 2024 12:15 PMjagranjosh.com
IIT जोधपुर
IIT जोधपुर ने फ्यूचरेंस यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर AI और डेटा साइंस में डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है। जिसमें एडमिशन के लिए JEE स्कोर की जरूरत नहीं होगी।
कोर्स
IIT जोधपुर की ओर से यह कोर्स स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स में बढ़ती डिमांड को देखते हुए तैयार किया गया है।
करिकुलम
जो भी उम्मीदवार इसमें एडमिशन लेने वाले हैं, वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लेक्चरर अटेंड कर सकते हैं।
कोर्स ड्यूरेशन
IIT जोधपुर द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह कोर्स उम्मीदवार BSc के लिए 3 साल और BS के लिए 4 साल ड्यूरेशन का होगा।
योग्यता
AI में BSc और BS करने के लिए उम्मीदवार का मैथ्स सब्जेक्ट में 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
डिग्री
स्टूडेंट्स पहले साल की पढ़ाई के बाद सर्टिफिकेट, दूसरे साल के बाद डिप्लोमा, तीसरे साल के बाद BSc डिग्री और चौथे साल में BS डिग्री ले सकते हैं।
फीस
प्रोग्राम की कुल फीस 1,09,000 रुपये है। एनरोलमेंट के लिए उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
रटने वाली शिक्षा बच्चों का आधार नहीं होनी चाहिए - नारायण मूर्ति